Untitled Document
णमो अरिहंताणं | णमो सिद्धाणं | णमो आयरियाणं | णमो उवज्झायणं | णमो लोए सव्व साहूणं | एसो पंच णमोक्कारो, सव्व पावप्प णासणो मंगलाणं च सव्वेसिं, पडमम हवई मंगलं |
MAHAVEER BHAGWAN
1 | 2 | 3

प्र.41: श्री महावीर भगवान् के शासन देव का नाम क्या था?

उ.41: ग्रह्य्क देव

प्र.42: श्री महावीर भगवान् के शासन देव क्षेत्रपालो के नाम बताइए?

उ.42: १.कुमुद, २.अंजन, ३.चामर, ४.पुष्पदंत जी

प्र.43: श्री महावीर भगवान् के कितने गणधर थे ?

उ.43: ग्यारह गणधर

प्र.44: श्री महावीर भगवान् के प्रमुख गणधर कौन थे?

उ.44: श्री गौतम गणधर

प्र.45: श्री महावीर भगवान् के समोशरण में कुल कितने मुनि थे?

उ.45: चौदह हज़ार मुनि

प्र.46: श्री महावीर भगवान् के समोशरण में कितने पूर्वधर मुनि थे?

उ.46: तीन सौ पूर्वधर मुनि

प्र.47: श्री महावीर भगवान् के समोशरण में कितने शिक्षक मुनि थे?

उ.47: नौ हज़ार नौ सौ शिक्षक मुनि

प्र.48: श्री महावीर भगवान् के समोशरण में कितने अवधिज्ञानी मुनि थे?

उ.48: एक हज़ार तीन सौ अवधिज्ञानी मुनि

प्र.49: श्री महावीर भगवान् के समोशरण में कितने केवली थे?

उ.49: सात सौ केवली

प्र.50: श्री महावीर भगवान् ने मोक्ष जाने से कितने समय पूर्व भोग निवृत्ति की?

उ.50: दो दिन पूर्व

प्र.51: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस तिथि को हुई थी?

उ.51: मगसिर कृष्णा दशमी को

प्र.52: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस नक्षत्र में हुई थी?

उ.52: उत्तरा नक्षत्र में

प्र.53: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस वन में हुई थी?

उ.53: षण्डवन में

प्र.54: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस नगर में हुई थी?

उ.54: कुण्डलपुर नगर में (कुण्डलपुरग्राम में)

प्र.55: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस वृक्ष के नीचे हुई थी?

उ.55: शाल वृक्ष के नीचे

प्र.56: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा पालकी का नाम क्या था?

उ.56: चन्द्रप्रभा नामकी पालकी

प्र.57: श्री महावीर भगवान् की दीक्षा किस समय हुई थी?

उ.57: अपरान्ह काल में

प्र.58: श्री महावीर भगवान् ने कितने राजाओं के साथ दीक्षा ली?

उ.58: अकेले ही

प्र.59: श्री महावीर भगवान् ने दीक्षा समय कितने उपवास किये?

उ.59: तृतीय भक्त

प्र.60: श्री महावीर भगवान् ने कितने वर्ष तक तप किया?

उ.60: बारह वर्ष तक


 
Untitled Document